Connect with us

उत्तराखण्ड

पौड़ी गढ़वाल में दर्दनाक हादसा, सीमेंट से लदा ट्रक गहरी खाई में गिरा, चालक घायल

पौड़ी गढ़वाल जिले में कोटद्वार से पाबौ की ओर आ रहा एक सीमेंट से भरा ट्रक पाबौ के समीप अचानक अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत घायल को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना मिलते ही पाबौ चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित के नेतृत्व में पुलिस टीम और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसकी पहचान आमसौड़, दुगड्डा, पौड़ी निवासी सुदामा सिंह के रूप में हुई है। प्रारंभिक उपचार के लिए उसे पाबौ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल पौड़ी रेफर कर दिया।

हादसे के संबंध में पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि ट्रक का फट्टा अचानक टूट गया था, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक सीधे गहरी खाई में जा गिरा। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ट्रक के खाई में गिरते समय सीमेंट धूल का गुबार बनकर हवा में फैलता है।

फिलहाल घायल चालक की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं पुलिस प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि पर्वतीय मार्गों पर वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें, तय गति सीमा का पालन करें और भारी वाहनों की नियमित तकनीकी जांच अवश्य कराएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

More in उत्तराखण्ड

Trending News