Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड: भीषण आग में दादी-पोते की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर रूप से झुलसे

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली तहसील के पातला (ताल) गांव में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। शॉर्ट सर्किट के कारण घर में भीषण आग लग गई, जिसमें दादी और उनके पोते की जलकर मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा रात के समय हुआ जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर में मौजूद पांच लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। आग इतनी भीषण थी कि दादी और उनके मासूम पोते को बचाया नहीं जा सका और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और प्रशासन को सूचना दी। गंभीर रूप से झुलसे तीन अन्य लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का प्रमोशन कर गए पीएम मोदी,फिर साबित हुए उत्तराखंड के सबसे बडे़ ब्रांड एंबेसडर

More in Uncategorized

Trending News