उत्तराखण्ड
गौला नदी में नहाने गए दो किशोरों की दर्दनाक मौत, शव बरामद गांव में पसरा मातम
हल्दूचौड़ क्षेत्र की घटना, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पर्वत प्रेरणा संवाददाता
हल्द्वानी। हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम बकुलिया (किशनपुर सकुलिया) में मंगलवार को दो किशोर गौला नदी में नहाते समय डूब गए। आज सुबह दोनों के शव नदी से बरामद किए गए। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और परिवारों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, अंकित भौर्याल (15) पुत्र दीवान सिंह और कृष दानू (15) पुत्र दरबान सिंह, दोनों निवासी ग्राम बकुलिया, मंगलवार शाम करीब पांच बजे गौला नदी में नहाने के लिए निकले थे। देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
आज सुबह तलाश के दौरान नदी किनारे दोनों किशोरों के कपड़े मिले, जिससे डूबने की आशंका गहराई। इसके बाद गांव के गोताखोरों को बुलाया गया। कुछ ही देर में पहले एक और फिर दूसरे किशोर का शव बरामद कर लिया गया। बताया जा रहा है कि अंकित और कृष, मोटाहल्दू के एक निजी विद्यालय में क्रमशः कक्षा 9 व 10 के छात्र थे। दो सगे दोस्तों की एक साथ मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

ग्रामीणों ने की चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग
घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गौला नदी जैसे संवेदनशील स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।









