उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी में दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित वाहन पलटने से एक की मौत, कई घायल, रेस्क्यू जारी
उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में नेपाल मूल के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के खाई में गिरने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में पांच से छह लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ग्रामीणों ने निजी वाहनों से घायलों को सीएचसी मोरी अस्पताल पहुंचाया। वहीं, सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस, पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण वाहन पुल की रेलिंग से टकरा गया और उसमें सवार कई लोग नीचे गिर गए।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही हरिद्वार और टिहरी में भी सड़क हादसे हुए थे। हरिद्वार में कनखल थाना क्षेत्र के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस स्टीयरिंग लॉक होने के कारण पलट गई थी, जिसमें छह लोग घायल हो गए थे। हादसे में दो यात्रियों को फ्रैक्चर हुआ, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
















