Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, एक गंभीर घायल

हल्द्वानी: मंगलवार अलसुबह हल्द्वानी के बरेली रोड तीनपानी मंडी के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक चालक की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के अनुसार, मंडी पुलिस चौकी को सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई है और उसमें लोग फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। कटर की मदद से कार को काटकर तीनों सवारों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

मृतकों और घायल की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान संजीव कुमार चौबे (निवासी छती उडेरा, बागेश्वर) और गौरव जोशी (निवासी विलौना, बागेश्वर) के रूप में हुई है। वहीं, हिमांशु कुमार (निवासी बागेश्वर) गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन कार को टक्कर मारकर फरार हो गया।

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि यह हादसा मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के नैनीताल रोड पर हुआ। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में यूसीसी लागू: निबंधकों और उप निबंधकों को प्रशिक्षण दिया गया

More in उत्तराखण्ड

Trending News