उत्तराखण्ड
दु:खद। फेरे लेने के तुरंत बाद ही डेंटल सर्जन दूल्हे को आया हार्ट अटैक, अस्पताल ले जाते वक्त मौत
संवाददाता शंकर फुलारा
रानीखेत। सुबह का दुखद समाचार जहां 11 फरवरी को एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन के साथ जिंदगी बसाने का सपना सजोया था वह सपना अधूरा रह गया। लेकिन किसे पता था काल की क्रूर हाथों ने उन्हें फेरे लेने के 7 मिनट में ही छीन लिया। सात फेरों के तत्काल बाद ही दूल्हे को हार्ट अटैक आया और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मृत्यु हो गई। जहां इससे शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई और शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कठघरिया हल्द्वानी निवासी समीर उपाध्याय रानीखेत के युवती के साथ विवाह बंधन में बनने जा रहे थे रानीखेत के शिव मंदिर के बारात घर में शादी की रस्में चल रही थी दूल्हा दुल्हन ने सात फेरे ले लिए थे और दोनों ही परिवारों में खुशियों का माहौल था लेकिन अचानक दूल्हे को दिल का दौरा पड़ गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
आनन-फानन में दूल्हे को चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया लेकिन हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में दूल्हे ने दम तोड़ दिया।
चिकित्सकों ने मौत का कारण हार्टअटैक बताया। दूल्हा समीर उपाध्याय मैट्रिक्स हॉस्पिटल लालडाठ, हल्द्वानी में डेंटल सर्जन के पद पर कार्यरत थे।