उत्तराखण्ड
उत्तराखंड की सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे, पुलिस भी बेखबर, लोग आक्रोशित
ऋषिकेश में बीती रात जो हुआ उसने हर किसी को चौंका दिया। चंद्रभागा पुल के पास सड़क पर अचानक पाकिस्तान के झंडे नजर आए। किसी को भनक तक नहीं लगी कि ये किसने बनाए और कब बनाए। सुबह जब लोगों की नजर उन झंडों पर पड़ी तो माहौल गरम हो गया। गुस्से में लोग झंडों को पैरों से रौंदते नजर आए। किसी ने चप्पल मारी तो किसी ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। कुछ ही देर में वहां प्रदर्शन शुरू हो गया। लोगों ने सरकार से मांग की कि अब आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।
ये खबर जब पुलिस तक पहुंची तो कोतवाली से टीम मौके पर पहुंची। तब तक वहां मौजूद लोग विरोध कर चुके थे और धीरे धीरे अपने घरों की ओर लौटने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ संदीप नेगी ने कहा कि जल्द ही ये पता चल जाएगा कि ये हरकत किसने की और क्यों की। इस पूरी घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग अब पूछ रहे हैं कि जब कोई सड़क पर इस तरह झंडा बना सकता है तो बाकी इंतजाम कितने मजबूत हैं।
















