उत्तराखण्ड
पूर्णागिरि धाम मेले में तीर्थ यात्रियों के लिए पाल फर्म/पहलवान ट्रांसपोर्ट ने चलाई अनूठी पहल, छः बसों को चलाया निःशुल्क
टनकपुर – पाल फर्म नें मां पूर्णागिरि धाम में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए दो दिवसीय निःशुल्क बस सेवा का किया शुभारम्भ, आधा दर्जन बसों को लगाया श्रद्धालुओं की सेवा में।
यूँ तो मां पूर्णागिरि मेले में कई लोगों द्वारा तीर्थयात्रियों को सुविधा दिए जाने हेतु तमाम तरह के कार्यों को अंजाम दिया जाता रहा हैं। लेकिन श्रद्धालुओं की सेवा के लिए टनकपुर के पाल ग्रुप्स नें दो दिवसीय निःशुल्क बस सेवा का शुभारम्भ कर अनूठी पहल की हैं। जिसकी तमाम लोगों द्वारा सराहना की जा रहीं हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पहलवान ट्रांसपोर्ट के स्वामी जय सिंह पाल द्वारा गुरुवार की सुबह टनकपुर से ठुलीगाड़ तक छः बसों की निःशुल्क सेवा चलायी गई। जिसका उन्होंने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इन बसों के द्वारा गुरूवार और शुक्रवार को तीर्थ यात्रियों को टनकपुर से ठूलीगाढ़ तक निःशुल्क यातायात सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
पाल फार्म के स्वामी जय सिंह पाल ने बताया उन्होंने अपने परम पूज्य पिता स्व श्री जमुना पाल की स्मृति में दो दिवसीय 6 बसों का टनकपुर से ठूलीगाढ़ के लिए तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु निशुल्क संचालन किया है, जिनमे श्रद्धालु निःशुल्क यातायात सुविधा का लाभ लें सकेंगे। उन्होंनें कहा मां पूर्णागिरी की कृपा से भविष्य में भी श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस सेवा का प्रबंध किया जाता रहेगा।
इस दौरान बस यूनियन अध्यक्ष सूरज पूरी, मनोज पाल, संजय पाल, मुकेश पाल, विनोद पाल, बॉबी नाथ आदि मौजूद रहे।
















