उत्तराखण्ड
पाली-नदूली और बिल्लेख-हिडा़म-चापड़ सड़क के डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का विधायक ने किया शुभारंभ
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। विकासखण्ड ताड़ीखेत के पाली नदूली और बिल्लेख–हिडा़म-चापड़ सड़क के डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का क्षेत्रीय विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने शुभारम्भ किया। सर्वप्रथम भाजपा कार्यकर्ताओ, पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने पुष्प गुच्छ और फूल मालाओं से उनका स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। बता दे कि इन दोनों योजनाओं के लिए चार करोड़ छिहत्तर लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है।
बत दे कि कई सालो से पाली नदूली और बिल्लेख–हिडा़म -चापड़ सड़क का हाल बहुत ही बदहाल अवस्था मे था। जिससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती थी। ग्रामीणो की मांग और क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल के अथक प्रयासो से यह कार्य सम्भव हुआ। जिसका डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल द्वारा शुभारम्भ किया गया। जिससे ग्रामीणो मे खुशी का माहौल है। आसपास की क्षेत्रिय ग्रामीण जनता ने विधायक का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने कहा कि पाली नदूली मोटर मार्ग बहुत समय से क्षतिग्रस्त पड़ा था। रोड का डामर उखड़ गया था। आज इसके सुधारीकरण का शुभारंभ किया गया है। बिल्लेख में हुए कार्यक्रम में चापड हिडम रोड का करीब साढ़े चार करोड़ रुपए के बजट के साथ डामरीकरण भी किया जाना है। माननीय मुख्यमंत्री, माननीय सांसद, और आदरणीय मोदी के आशीर्वाद से उत्तराखंड को जो प्यार और आर्थिक सहायता मिल रही है, उससे हमारा क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर है।
इस अवसर पर मनीष चौधरी, उमेश पंत, ललीत मेहरा, अश्विन भगत, मंजीत भगत, प्रमोद रावत, दर्शन बिष्ट, लोनिवि सहायक अभियंता के एस बिष्ट, अवर अभियंता गुलाम मोहम्मद, अवर अभियंता उमेश.शाह, हेमंत रौतेला, राम सिंह रावत, सह जिला सोशल मिडिया संयोजक कैलाश उप्रेती, सुनील मेहरा, आनंद बुधानी, ध्यान सिंह नेगी, दीप पांडेय, रामेश्वर गोयल, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता पांडे, भावना पालीवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। वही पाली नदूली कार्यक्रम का संचालन रमेश खनायत और बिल्लेख–हिडा़म-चापड़ कार्यक्रम का संचालन सुनील मेहरा ने किया।