उत्तराखण्ड
पालिका बोर्ड बैठक में रखे गये कई प्रस्ताव,पालिका भवनों का किराया बढ़ाया जायेगा
नैनीताल। सचिन नेगी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। नगर पालिका सभागार में पालिका बजट एवं आय व्यय पर चर्चा की नगर पालिका के भवनो का किराया 500 रुपए प्रतिमा बढ़ाया गया जिसमें 11 प्रस्ताव सबके सामने प्रस्तुत किए गए। इस बीच बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 36.64 करोड़ रुपये की अनुमानित आय तथा 38.14 करोड़ के व्यय तथा 5.69 करोड़ के अवशेष पर भी सभासदों ने हामी भरी।
बैठक में श्री राम सेवक सभा की ओर से श्री मां नंदा देवी महोत्सव के लिए 8.85 लाख रुपये मांगे जाने के क्रम में 11 लाख रुपये देने का प्रस्ताव सभी पालिका के सभासदों ने स्वीकारा। बैठक में होटल एसोसिएशन की मांग के क्रम में उनसे प्रति किचन 330 तथा प्रति रुम 30 रुपया मासिक यूजर चार्जेस लेने पर भी सहमति बनी।
नगर पालिका बैठक में सभासद कैलाश रौतेला के प्रस्ताव पर तय हुआ कि पालिका शव वाहन को पाइंस के लिए 500 तथा रानीबाग के लिए 1000 रुपये में छोटी पिकप उपलब्ध कराएगी।