उत्तराखण्ड
पालिका परिषद ने लिया संज्ञान खबर का दिखा असर,आवारा गोवंशीय की जोरदार भिड़ंत में व्यापार मंडल उपाध्यक्ष हुए थे घायल
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – कल देर शाम जल संस्थान के पीछे पुराना कस्तूरबा गांधी छात्रावास के समीप व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल दो निराश्रित आवारा
गोवंशियों की जोरदार भिड़ंत का शिकार हो गए थे इस भिड़ंत में अंकित अग्रवाल काफी चोटिल भी हो गए थे संबंधित खबर को पर्वत प्रेरणा में लगाया गया था खबर का और घटना का संज्ञान लेते हुए भूपेंद्र प्रकाश जोशी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टनकपुर के निर्देशानुसार पर्यावरण मित्र एवं कार्यदायी संस्था के, पी, एस,के कर्मचारियों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आज दिन बुधवार को पुराना कस्तूरबा गांधी छात्रावास, पानी की टंकी,मेला छेत्र से करीब पांच निराश्रित गोवंशियों को सुरक्षित पड़कर पंजीकृत गौशाला नित्य आश्रम कालाझाला पहुंचाया गया जिसके बाद स्थानी लोगों ने राहत की सांस ली इस अभियान में लक्ष्मण सिंह बोहरा अवर अभियंता, बसंत राज चंद वरिष्ठ लिपिक, विनोद चंद्र वरिष्ठ सहायक, हरि दत्त पंत, नीरज, अर्जुन सिंह, मोहित, संजय, संजीव, सुधीर, सुनील, शक्ति, मधुसूदन, शिवा आदि मौजूद रहे