आध्यात्मिक
गड्ढे में गिरने से बुरी तरह घायल हुई असहाय गाय का पंचमुखी गौशाला ने किया रेस्क्यू मौके पर पहुंची 1962 एम्बुलेंस, खटीमा बीरीया गौशाला नें भी बढ़ाया मदद का हाथ
टनकपुर – खटीमा हाइवे पर सेल टैक्स ऑफिस के निकट असहाय घायल गाय गड्डे में गिरने से घायल हो गयी जिसकी सुचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पंचमुखी गौशाला के गौ सेवक हेमंत बिष्ट एवं पशु विभाग की एम्बुलेंस 1962 को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंचे गौ सेवकों द्वारा घायल गाय का रेस्क्यू किया गया वहीं मौके पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग टीम द्वारा घायल गाय का प्राथमिक उपचार किया गया इस दौरान पंचमुखी गौशाला द्वारा खटीमा बिरिया गौशाला के गौ सेवक पवन नेगी से संपर्क कर घायल गाय को खटीमा गौशाला में पंहुचाया गया घायल गाय को खटीमा गौशाला में स्थान देने हेतु गौ सेवक पवन नेगी का पंचमुखी गौशाला द्वारा आभार प्रकट किया गया वहीं पशु विभाग एंबुलेंस 1962 की टीम और पशु चिकित्सक डॉ प्रजापति का भी आभार व्यक्त किया गया
टनकपुर पंचमुखी गौशाला गौ सेवक हेमंत बिष्ट ने बताया सुचना मिली थी की टनकपुर सेल टैक्स ऑफिस के निकट एक गाय गड्डे में गिरने से घायल हो गयी है जो असहाय अवस्था में पड़ी हुई है जिसका पंचमुखी गौशाला द्वारा रेस्क्यू किया गया वहीं मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक डॉ प्रजापति एवं पशु विभाग की एंबुलेंस टीम द्वारा गाय का प्राथमिक उपचार किया गया और बताया पंचमुखी गौशाला में जल भराव की समस्या होने के कारण घायल गाय को पंचमुखी गौशाला लाना संभव नहीं था घायल गाय को अति शीघ्र आश्रय की आवश्यकता थी
ऐसे में घायल गाय को अति शीघ्र आश्रय दिए जाने के लिए पंचमुखी गौशाला द्वारा खटीमा स्थित गौशाला के गौ सेवक पवन नेगी से संपर्क किया गया जिन्होंने मदत का हाथ बढ़ाया और गाय को खटीमा पंहुचा गया
बिष्ट नें और बताया टनकपुर पंचमुखी गौशाला 15 वर्षों से घायल गौवंश का रेस्क्यू कर गौशाला में लाकर उपचार कर रही है, रोजाना दुर्घटनाओं में घायल गौवंश की अधिक संख्या होने के कारण पंचमुखी गौशाला में जगह कम पड़ रही है वहीं गौशाला में जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है और बताया टनकपुर से सितारगंज तक सड़क दुर्घटनाओं में आए दिन गोवंश की मृत्यु हो रही है उनके उपचार व आश्रय की जवाबदेही आखिर कौन सुनिश्चित करेगा, ऐसी गौशाला का निर्माण कब किया जाएगा जहां सिर्फ घायल गौवंशीय पशुओं को ही रखा जाए
इस दौरान पशु चिकित्सक डॉक्टर प्रजापति, 1962 एंबुलेंस टीम,गौ सेवक हेमंत बिष्ट, दीपक जोशी,शुभम सिंह, अभिषेक आदि मौजूद रहे