Connect with us

उत्तराखण्ड

पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय उद्यान, चौबटिया में प्रगतिशील कास्तकारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

रानीखेत। पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय उद्यान, चौबटिया में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत से आए 30 प्रगतिशील कास्तकारों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय उद्यान के संयुक्त निदेशक डॉक्टर बी के गुप्ता ने सेब व अन्य शीतोष्ण फलों की नवीनतम विकसित प्रजातियों के बारे में जानकारी दी।

साथ ही डाॅक्टर गुप्ता ने बताया कि इन सभी कास्तकारों को औषधीय पौधों जैसे कलिहारी- बाल रोग में लाभदायक, आमा हल्दी- लेप लगाने से घुटनों के दर्द में लाभदायक, नाग केशर -खांसी और सांस संबंधित रोगों के लिए व विदेशी सब्जियों जैसे ब्रोकली, पैक चोय, नोल खोर्क एवं पुष्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इन सभी जानकारी के साथ ही किसानों को औद्यानिक फसलों के उत्पादन एवं विपणन में आ रही समस्याओं के निराकरण के बारे में भी जानकारी दी गई।

उद्यान भ्रमण के दौरान प्रधान सहायक नारायण सिंह राणा ने सेब की प्रजातियों व नई पौध के बारे में जानकारी दी। उन्होंने चैलेंजर प्रजाति के सेब के बारे में बताया कि दिसंबर माह में भी पेड़ में सेब देखे जा सकते हैं। कास्तकार नवीन पुष्प वाटिका को देखकर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कम जगह में ज्यादा पुष्प लगाने की योजना को काफी सराहा।

इस अवसर पर चंपावत डीएचओ टी एन पांडे, प्रदीप पंचोली, निधि जोशी, बी एस राणा, दरबान सिंह, इंद्र सिंह, लीला राम सहित अन्य कास्तकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत

यह भी पढ़ें -  प्रेम विवाह कर अपने परिवार की शुरुआत की थी, फिर अचानक बीवी और सास को उतार दिया मौत के घाट, खुद भी कर ली आत्महत्या
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News