Connect with us

उत्तराखण्ड

कुत्ते का पीछा करते हुए एक घर में घुसा गुलदार, लोगों में दहशत

टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग क्षेत्र के एक गांव में कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार एक घर के अंदर घुस गया। जिससे लोगों में दहशत फैल गईं। सूचना के बाद वन विभाग की टीम पहुंची और गुलदार को घंटों की मशक्कत के बाद भी वन विभाग रेस्क्यू नहीं कर पाया।वन विभाग की टीम देर शाम तक गुलदार के पिंजरे में कैद होने की प्रतीक्षा करती रही। लेकिन गुलदार कैद नहीं हो पाया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। यह मामला गुरुवार की सुबह का है। जब चौड़ाकोट गांव में लाल सिंह तड़के वॉशरूम गए थे। दरवाजा खोलते ही उनका पालतु श्वान भी उनके साथ घर से बाहर निकल गया। जैसे ही श्वान बाहर निकला पास ही मंडरा रहे गुलदार ने उसपर झपट्टा मार दिया।कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार भी कमरे के अंदर घुस गया। गुलदार से बचने के लिए कुत्ता तेजी से भागा और घर के अंदर घुस गया। कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार भी कमरे में जा घुसा। इस बीच लाल सिंह लघु शंका के बाद कमरे में घुसे तो रजाई ओढ़ाकर सो गए। घर में उनकी पत्नी भी थीं।घर के अंदर कुत्ते के बार-बार भोंकने पर लाल सिंह कुत्ते को चुप कराने उठे तो भीतर गुलदार को देखते ही उनके पांवों की जमीन खिसक गई। उन्होंने पास में ही सोई अपनी पत्नी चंद्रावती को जगाया और दोनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर गुलदार ने घर के भाड़ (ऊपरी मंजिल) में छलांग लगा दी। सूखीढांग क्षेत्र के निवासी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी ने बताया कि मामला गुरुवार की सुबह करीब चार बजे का है। बताया कि घर के अंदर गुलदार को देखते ही दोनों पति पत्नी आनन-फानन में कमरे से बाहर भाग गए।

More in उत्तराखण्ड

Trending News