Uncategorized
हल्द्वानी के इस इलाके में गुलदार के शावक मिलने से हड़कम्प
मीनाक्षी
हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थिति हरिपुर मोतिया गांव में सोमवार सुबह गुलदार के शावक मिले हैं। जिनको देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है। स्थानीय निवासी मनोहर चंद बरसिलिया ने बताया कि घर के पास झाड़ियां काटने के दौरान एक खेत में दो गुलदार के शावक दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। ग्राम प्रधान विरेन्द्र सिंह परगाई ने बताया कि वन विभाग व पुलिस को शावकों की सूचना दे दी है।