कुमाऊँ
रानीखेत के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक
रानीखेत। शहर के निकटवर्ती गांवों में आजकल तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है। ग्राम खनिया के निवासियों का कहना है कि आए दिन ग्राम सभा के कई पालतू पशुओं पर हमला कर मार चुका है, और कई बार दिन में भी ग्रामीणों द्वारा देखा गया है। ग्रामीणों ने इन तेंदुओं की संख्या चार से पांच बताई गई। जिनके साथ उनके दो शावक भी देखें गये है। जिस कारण गांव में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामवासी इस कारण आक्रोशित है। खनिया की ग्राम प्रधान प्रिया ने बताया कि ग्रामीण तेंदुए के डर से अपने खेतों में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी बड़ी अनहोनी के होने से पहले पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने के लिए वन क्षेत्राधिकारी महोदय को पत्र लिखकर मदद मांगी गई है।