Uncategorized
रुड़की में गुलदार का आतंक, कई जानवर को बन चुका है निवाला
रुड़की के टोड़ा कल्याणपुर गांव में गुलदार कई पशुओं को अपना निवाला बना चुका है। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग को पत्र लिख कर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। बता दें गुलदार की आवाजाही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
गुलदार की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद होने के बाद से लोग डर के साए में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के मुताबिक गुलदार रात के अंधेरे मे घरों में घुसकर कई पशुओं को अपना निवाला बना चुका है। जिस वजह से ग्रामीण जंगलों में जाने से घबरा रहे हैं। इसके चलते ग्रामीणों की खेती भी बाधित हो रही है।
वन विभाग को लिखा पत्र
गुलदार की दहशत के चलते लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। शाम होते ही गलियों में सन्नाटा पसर जाता है। ग्रामीणों ने वन विभाग को पत्र लिखकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।