Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

पंतनगर-यहां 18 साल की युवती ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

मीनाक्षी

पंतनगर। चकफेरी कॉलोनी में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 18 वर्षीय दुर्गावती पुत्री हरिकेश यादव ने अपने ही घर में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस रुद्रपुर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब छह बजे युवती के पिता हरिकेश यादव, जो विश्वविद्यालय में ठेके पर सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं, ड्यूटी से घर लौटे। उस समय दुर्गावती सोई हुई थी। पिता के उठाने पर वह गोठ (बकरी बांधने वाले कमरे) में चली गई। कुछ देर बाद जब वह बाहर नहीं आई, तो परिजनों ने जाकर देखा तो दुर्गावती साड़ी के सहारे फंदे से झूल रही थी। परिजनों ने उसे नीचे उतारकर टुकटुक से विश्वविद्यालय अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

दुर्गावती की मौत से परिवार में मातम छा गया। पड़ोसी और रिश्तेदार भी इस घटना से स्तब्ध हैं। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को उसने उत्साहपूर्वक छठ पूजा मनाई थी और किसी तरह के तनाव या परेशानी के संकेत नहीं थे। घर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की तहकीकात में जुटी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  गौला एवं नंधौर नदी की इस गंभीर समस्या को लेकर वाहन स्वामियों ने की सीएम धामी से बात,ये मिला आश्वासन

More in Uncategorized

Trending News