Connect with us

उत्तराखण्ड

पौड़ी हादसा अपडेट-12 घंटे बाद मां की गोद से लिपटी मिली दो साल की मासूम

उत्तराखंड वाहन दुर्घटना में देखने को मिली वाहन दुर्घटना के 12 घण्टे बाद एक नन्ही बालिका अपनी मृत मां से लिपटी जिंदा मिली जो कि चमत्कार की तरह लगा। पर बरात में दूल्हे संदीप की रिश्तेदार रसूलपुर की गुड़िया और उसकी दो साल की बेटी दिव्यांशी भी बस में सवार होकर गई थी।
बस में दिव्यांशी अपनी मां की गोद में थी, मगर हादसे के दौरान 500 फीट गहरी खाई में बस के गिरने के बाद भी गुड़िया ने अपनी मासूम बेटी को अपने से अलग नहीं होने दिया। वह अंतिम समय में भी उसे अपनी गोद में रखे रही।जिसने भी इस मंजर को देखा वो इसे चमत्कार ही मान रहा है बताया जा रहा है कि संदीप की बारात में उसके रिश्तेदार रसूलपुर कस्बे की गुड़िया देवी और उसकी दो साल की बेटी दिव्यांशी भी बस में सवार होकर गई थी जिस समय यह दर्दनाक बस हादसा हुआ उस समय 2 साल की दिव्यांशी अपनी मां की गोद में ही थी अचानक से बस अनियंत्रित होकर 350 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. मगर इतनी गहरी खाई में गिरने के बाद भी गुड़िया देवी ने अपनी मासूम बेटी को अपने से अलग नहीं होने दिया उसकी बेटी अंतिम समय में भी अपनी मां की गोद में लिपटी हुई मिली।आपको बतादें कि लालढांग से बारात लेकर पौड़ी गई बस में करीब 52 लोग शामिल थे, जिनमें तकरीबन 15 बच्चे और महिलाएं भी सवार रहे। सड़क हादसे में ग्रामीणों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल, जितने भी लोग बस में सवार थे, उनमें से सकुशल वापस लौटने वालों में गिने चुने लोग है।हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल है। sdrf ने सभी शवों को गहरी खाई से निकाल लिया है। मृतकों में दुल्हे संदीप के बडे भाई कुलदीप, बहन सतेश्ववरी देवी जीजा संदीप असवाल, 11 साल का भतीजा सचिन पुत्र कुलदीप सहित मामा के परिवार सहित अन्य 28 रिश्तेदारों की मौत हुई है। इनमें चार बच्चे व छह महिलाएं भी शामिल हैं।संदीप के गाजीवाली में रहने वाले रिश्तेदार सतीश नाथ पुत्र चंद्रमोहन 35 और अनिल नाथ पुत्र चंद्रमोहन 29 और सतीश की पत्नी वर्षा और आठ साल का बेटा लक्ष की भी मौत हो गई। अनिल और चंद्रमोहन परिवार में दोनों ही थे और सतीष के एक ही बेटा था। जबकि अनिल नाथ के एक छोटा बच्चा है और पत्नी है। घर में मां-बाप हैं जो दोनों बीमार है अभी दोनों को हादसे की जानकारी नही दी गई है।
वहीं हादसे में दूसरे रिश्तेदार गुलाब पुत्र कोमल चौहान, दीप पत्नी गुलाब और उनकी आठ साल की बेटी की भी मोत हुई है। इसके अलावा रसूलपुर मीठीबेरी, प्यालढांग यमकेश्वर, द्वारीखल आदि क्षेत्र के रिश्तेदारों की भी मौत हुई है।बैंड वालों में इस्तियाक पुत्र मुस्ताक, अनीष पुत्र सुक्के निवासी मंडावली बिजनौर, इलियास पुत्र रहीसु निवासी नारायणपुर बिजनौर और विशाल पुत्र बाबू निवासी जालपुर बिजनौर यूपी शामिल हैं।वहीं दुल्हा संदीप नाथ फैजाबाद के होटल में काम करता है और पूरा परिवार बेहद गरीब है। जबकि भाई कुलदीप पेंट करने का काम करता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरा परिवार बहुत गरीब है। हालांकि, सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में हुआ भीषण सड़क हादसा : फॉक्सवैगन और ऑल्टो कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो मौत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News