Connect with us

Uncategorized

वाहन पार्किंग यूज़ न करने पर भी टेक्सीयों से वसूला जा रहा पार्किंग शुल्क। एसडीएम एवं AME द्वारा की गई बैठक के बाद भी नहीं सुलझा वसूली मामला।


रिपोर्ट – विनोद पाल


रिपोर्ट – विनोद पाल
पूर्णागिरि – जनपद चम्पावत के पूर्णागिरि धाम में पार्किंग शुल्क व पार्किंग में दिए जाने वाली नियमानुसार सुविधाओं को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पार्किंग शुल्क में ठेकेदार व कर्मचारीयों द्वारा की जा रही मनमानी से नाराज टेक्सी चालकों ने श्री माँ पूर्णागिरि टेक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सोप कर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है।

अध्यक्ष मदन ने बताया बीते दिन टनकपुर यूनियन अध्यक्ष ने तमाम टेक्सी चालकों व स्वामियों के साथ ठुलीगाड़ में धरना दिया था, जिसका संज्ञान लेते हुए पूर्णागिरि तहसील में एसडीएम आकाश जोशी एवं जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी कमलेश बिष्ट द्वारा धरने पर बैठे श्री मां पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन के तमाम लोगों के साथ समस्याओं का समाधान करने हेतु सकारात्मक वार्ता की गई थी। इस दौरान अधिकारीयों द्वारा आश्वासन दिया गया की पार्किंग यूज़ नहीं करने पर ठेकेदार व कर्मचारीयों द्वारा पार्किंग शुल्क नहीं वसूला जाएगा। लेकिन इसके बावजूद भी पार्किंग यूज़ नहीं करने पर पार्किंग शुल्क वसूलने पर मनमानी का सिलसिला जारी है। ठेकेदार लगातार अधिकारियों के आदेश का अनुपालन कर रहे। जिसके चलते लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।इसकी के साथ अध्यक्ष मदन ने पार्किंग से सम्बंधित एक व्यक्ति पर टेक्सी चालकों को डरा धमका कर माहौल ख़राब करते हुए टेक्सी वाहनों को जबरदस्ती पार्किंग में डलवाने का आरोप लगाया है। और बताया पार्किंग शुल्क लेने के बाद भी नियमानुसार सुविधाएं बिल्कुल जीरो है।भैरव मंदिर सरकारी पार्किंग में लाइट व्यवस्था न होने पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है, इसी के साथ पार्किंग में शौचालय, व पानी, पंखे जैसे तामाम सुविधाएं जीरो है।

यह भी पढ़ें -  प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध मौत पर बवाल, पटवारी पर उत्पीड़न के आरोप

गौरतलब है की पूर्णागिरि धाम में पार्किंग व्यवस्था हेतु जिला पंचायत ने चैत्र नवरात्रि से पूर्व टेंडर प्रक्रिया निकाली थी ठेका प्रक्रिया संपन्न होने के बाद से ही लगातार पूर्णागिरि क्षेत्र में पार्किंग शुल्क व पार्किंग व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े होते आ रहे है।जिसको लेकर पूर्व में प्रशासन द्वारा ठेकेदार पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है। लेकिन अभी भी पार्किंग शुल्क की मनमानी और सुविधाएं जिला पंचायत के पार्किंग सुविधा को ठेंगा दिखा रही है।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News