कुमाऊँ
परमार्थ फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में परमार्थ फाउंडेशन के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हरीश चंद्र पांडे ,शिविर संयोजक आर पी सिंह,दीपक खत्री, बसंत जोशी, उमेश सैनी, विपिन बल्यूटिया और अनेक सहयोगियों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाया।
रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि महापौर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह मौजूद रहे। शिविर में एनसीसी और एनएसएस के रोवर रेंजर के बच्चों ने रक्तदान किया। इसके अलावा कई लोगों ने रक्तदान कर इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान जैसे शिविर एक दूसरे की मदद के लिए अनिवार्य है।