उत्तराखण्ड
जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के राष्ट्रीय युवा संसद में प्रतिभागी सांसदों ने दिया प्रतिभा का परिचय
रानीखेत। जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में आयोजित 24वें राष्ट्रीय युवा संसद में आज सदन की कार्यवाही का सफल संचालन एवं मंचन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा का विद्यालय के बच्चों द्वारा फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागी सांसदों को बधाई और क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की कामना की।सांसद अजय टम्टा ने वर्तमान शिक्षानीति तथा शिक्षा के क्षेत्र में जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत की भूमिका की सराहना की साथ ही रानीखेत क्षेत्र को प्रतिभा का गढ़ भी बताया।
जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के प्रधानाचार्य डी एस रावत ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार के सहयोग को पूरा श्रेय दिया और सांसद के आगमन को उत्साहवर्धक बताया।
कार्यक्रम के सूत्रधार सत्येंद्र सिंह, मनोज भंडारी, अजय कुमार सिंह रहे। प्रधानाचार्य डी एस रावत एवं उप प्रधानाचार्य एस पी गंगवार के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम की सफलता के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी, नैनीताल डॉक्टर राज सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश राम, ग्राम प्रधान तौड़ा मंजीत भगत, वरिष्ठ भाजपा नेता ध्यान सिंह नेगी, विद्यालय के समस्त शिक्षक गण सहित अविभावक गण और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत