कुमाऊँ
साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने बांटे 60 कम्बल
हल्द्वानी। जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिये साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने 60कम्बल बांटने का संकल्प पूरा किया। संस्था ने ठंड से ठिठुर रहे लोगों को राहत देने के साथ साथ अपना संकल्प भी पूरा किया।
साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बताया की संस्था हर वर्ष ठन्ड में ठिठुर रहे जरूरतमन्दो को जिनमें 50 से 80 तक हर साल कम्बल वितरित करतीं हैं। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल,उपाध्यक्ष दया बिनवाल, सचिव हेमा मेलकानी, कोषाध्यक्ष गीता कार्की,संरक्षक लीला मनराल, उपसचिव रमेश चंद्र,कमला जोशी, कन्चन शर्मा, रीता पाण्डे ,हेमा चिलवाल, दीपा जोशी पुष्पा उप्रेती, बिना पाठक, उर्मिला परिहार, ममता जोशी, बिमला कान्डपाल शन्जू भाकुनी, आदि सभी शामिल रहे।