उत्तराखण्ड
पार्टी कर घर वापस लौट रहे दोस्तों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत
नैनीताल। नैनीताल से दोस्त की पदोन्नति की पार्टी से लौट रहे चार दोस्तों के साथ बरेली- नैनीताल रोड पर बड़ी दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में एक युवती एवं एक सीआएएसएफ के इंस्पेक्टर सहित तीन दोस्तों की मौत हो गई। युवती की अगले ही शादी थी। मृतकों के परिवारों में मातम छा गया है। एक अन्य की हालत भी अस्पताल में उपचार के दौरान गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति के बाद हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे संभल निवासी 28 वर्षीय संतोष कुमार अपनी पदोन्नति होने पर थाना कैंट के रहने वाले राहुल जायसवाल, केशव और दीपशिखा के साथ वैगनआर कार से नैनीताल गए थे। वहां से लौटते समय बरेली के बहेड़ी में हाईवे पर उनकी तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में राहुल, संतोष और दीपशिखा की राहुल, संतोष और दीपशिखा की मौत हो गई और केशव गंभीर रूप से घायल है।
बताया गया है कि दीपशिखा की 14 दिसंबर को शादी होने वाली थी, जबकि राहुल की 7 माह पूर्व ही शादी हुई थी। इस हादसे ने शादी की खुशियां भी मातम में बदल गईं।
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह के समय दुर्घटना हुई है। जांच के दौरान पता चला कि आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मारी। इसके कारण पीछे से तेज रफ्तार से कार उसमें घुस गई।