Connect with us

उत्तराखण्ड

बेकाबू होकर खाई में जा गिरी प्राइवेट बस हादसे से पहले ही उतरे यात्री

देहरादून: मसूरी मार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक प्राइवेट बस में खराबी के कारण बस चालक व परिचालक ने उसमें सवार यात्रियों को रास्ते में ही उतार दिया था और स्वयं बस को लेकर देहरादून की ओर आने लगे। इसी दौरान तकनीकी खराबी से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।


घटना कल देर रात की है इसके बाद सूचना मिली की बस संख्या यूके 14 PA 9099 बस आइटीबीपी गेट मसूरी देहरादून रोड के पास खाई में गिर गई है इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ आपदा उपकरण के आइटीबीपी गेट के पास पहुंचे।
जानकारी की गई तो पता लगा कि बस में दो व्यक्ति चालक अहमद अली पुत्र हबीब अली निवासी जमनपुर सेलाकुई जिला देहरादून उम्र 65 वर्ष व उसका पुत्र आसिफ अली s/o अहमद अली निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष बैठे थे।जानकारी करने पर अवगत हुआ कि बस का प्रेशर लीक हो गया था

जिस पर बस में बैठे सवारियों को लाइब्रेरी चौक के नीचे एमडीडीए पार्किंग के पास उतार दिया गया था तत्काल 108 को सूचित किया गया।


108 समय से ना पहुंचने के कारण कोतवाली मसूरी के सरकारी वाहन से घायल अहमद अली को उप जिला चिकित्सालय मसूरी इलाज हेतु लाया गया चिकित्सकों द्वारा चालक का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है घायल को उपचार हेतु रेफर हायर सेंटर किया जा रहा है

वाहन संख्या यूके 14 PA 9099 बस

घायल चालक
अहमद अली पुत्र हबीब अली निवासी जमनपुर सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 65 वर्ष

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने रेट्रो साइलेंसर लगी बुलेट बाइक को किया सीज

More in उत्तराखण्ड

Trending News