उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग के तहत पथ संचलन कार्यक्रम किया गया आयोजित, जातिवाद छोड़ एक होने का दिया संदेश
टनकपुर ( चम्पावत ) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला चंपावत द्वारा टनकपुर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शिक्षा वर्ग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी क्रम में सात दिवसीय चल रहे शिक्षा वर्ग कार्यक्रम के तहत आज बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरागढ़ चुंगी से पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान पथ संचलन में भागीदारी करने वाले लगभग 250 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों ने प्रतिभाग किया पथ संचलन टनकपुर मुख्य चौराहों से होते हुए पिथौरागढ़ चुंगी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय पंहुचा ।
संघ के मोहन भट्ट जिला संचालक व डॉ देवी दत्त जोशी नगर संघ चालक नें बताया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला द्वारा प्राथमिक शिक्षा वर्ग के तहत टनकपुर के सरस्वती शिशु मंदिर मैं सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिन बुधवार को पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता है। इस कार्यक्रम के दौरान हर जाति हर वर्ग के घरों से रोटियां आयी हैं, संघ कभी भी भेदभाव जातिवाद को बढ़ावा नहीं देता वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर वर्ग को साथ में लेकर एकजुट होने और जातिवाद को ख़तम करने का संदेश देता है।
यहां शिक्षार्थियों को बौद्धिक एवं डिसिप्लिन को सिखाया जाता है, इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक वतन कुमार, चंपावत जिला के संघ चालक मोहन जी, जिला कार्यवाह भुवन पांडे, टनकपुर नगर के संघचालक डॉ देवी दत्त जोशी, सह संघचालक जगदीश जोशी, सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य एवं वर्ग पालक गोविंद बल्लभ जोशी, सर्वव्यवस्था प्रमुख जगदीश बोहरा, वर्ग सह सर्वव्यवस्था प्रमुख एडवोकेट प्रियंक खर्कवाल, वर्ग शारीरिक प्रमुख मनीष कालौनी, ललित कालौनी आदि संघ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।