Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध मौत पर बवाल, पटवारी पर उत्पीड़न के आरोप

लालकुआं में प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध मौत पर बवाल

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के प्रॉपर्टी डीलर महेश जोशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव कोतवाली में रखकर घंटों धरना-प्रदर्शन किया।

प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध मौत पर बवाल

बताया जा रहा है कि मृतक महेश जोशी ने अपने सुसाइड नोट में लालकुआं क्षेत्र की महिला पटवारी पूजा रानी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है और अपनी मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया है। इस घटना से गुस्साए सैकड़ों ग्रामीण कोतवाली पहुंच गए और करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन जारी रखा।

परिजनों ने की पटवारी को गिरफ्तार करने की मांग

वहीं, लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उच्च अधिकारियों से की।

मामले की जांच जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी से पटवारी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद आक्रोशित भीड़ शांत हुई और शव को कोतवाली से हटा दिया गया। हालात को देखते हुए आसपास थानों से भारी पुलिस बल तैनात किया गया

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, निषेधाज्ञा लागू

More in Uncategorized

Trending News