Uncategorized
ट्यूबवेल खराब होने से पेयजल को तरसे लोग
मीनाक्षी
हल्द्वानी। पेयजल की मांग पूरी करने वाले ट्यूबवेल खराब होने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक ट्यूबवेल लगातार खराब हो रहे हैं। हीरानगर के साथ ही गौलापार में मदनपुर का ट्यूबवेल खराब होने से शहरी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का संकट बढ़ गया है। गर्मी शुरू होते ही पानी की मांग लगातार बढ़ रही है। गौला नदी का पानी अधिकांश क्षेत्रों में नहीं पहुंचने से ट्यूबवेल पर पेयजल की निर्भरता बनी हुई है। लगातार संचालन किए जाने से इनके खराब होने का सिलसिला बढ़ गया है। शहरी क्षेत्र में जहां हीरानगर के ट्यूबवेल से पानी नहीं मिल रहा है, वहीं गौलापार के मदनपुर में मौजूद ट्यूबवेल से भी पानी मिलना बंद हो गया है। ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में जरूरत के अनुसार टैंकर से पानी नहीं पहुंच रहा है। पानी के इंतजाम के लिए लोगों को सुबह से जूझना पड़ रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली ने बताया कि ट्यूबवेल ठीक करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
















