Uncategorized
चारधाम यात्रा के लिए लोग काफी उत्साहित, दो दिनों केदारनाथ धाम के लिए डेढ़ लाख से अधिक लोगो ने कराया पंजीकरण
चार धाम को लेकर इस वर्ष भी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा व हेमकुंड साहिब के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के दो दिनों के अंदर ही केदारनाथ धाम के लिए 1,63,618 यात्रियों ने पंजीकरण करवा दिया है।तो वही बदरीनाथ धाम के लिए 1,38,548, यमुनोत्री के लिए 86,312, गंगोत्री के लिए 87,989 और हेमकुंड साहिब के लिए 5,764 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। कुल मिलाकर चारधाम यात्रा के लिए दो दिनों में अभी तक 4,82,231 यात्रियों ने तीर्थ यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से जारी पंजीकरण बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार शाम चार बजे तक केदारनाथ धाम के लिए 94,075 यात्रियों ने पंजीकरण कराया।
बदरीनाथ धाम के लिए 79,863, गंगोत्री धाम के लिए 51,878 और यमुनोत्री धाम के लिए 50,956 यात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया। जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 3,068 यात्रियों ने पंजीकरण कराया। मंगलवार को चारों धाम व हेमकुंड साहिब के लिए 2,80,380 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।