आध्यात्मिक
भगत के स्वागत में भाखड़ा तक पहुंचे सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग
हल्द्वानी। बंशीधर भगत के मंत्री बनने के बाद प्रथम दिन हल्द्वानी आगमन पर भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।दर्जा राज्य मंत्री मजहर नईम नवाब के नेतृत्व में सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने भाखड़ा पुल पहुँचकर भगत का स्वागत किया। मजहर नवाब ने बताया कि उनके मंत्री बनने पर क्षेत्र का विकास होगा। हल्द्वानी शहर में रुके हुए कार्य पूरे होंगे।
स्वागत कार्यक्रम में इसरार हुसैन, शकील अंसारी ,असगर अली , फहीम रिवी , फारूक अंसारी, अशफाक हुसैन, आसिफ अली, आसिफ खान, वकार अली, नाजिम सैफी, हशमत सैफी, पीर गुलाम, शाहनवाज हुसैन, आफाक मुशाहिद, हुसैन नबी, हुसैन चांद, हारून फुरकान, हाजी नाजिम, शाकिर हुसैन पार्षद नसीम अहमद सुलेमान अहमद अली ,अली मुस्तफा उर्फ भूरा ,शारिक मोहम्मद आरिफ कलाम कुरैशी, अफजाल कुरेशी, नसीम अहमद, फिरोज अली, हाफिज अहमद जमाल सिद्दीकी ,अनवर सैफी, जफर सैफी, जुल्फिकार हुसैन, शफीक उर रहमान, अबरार अहमद , हबीब अहमद अख्तर नईम फिरोज अहमद सहित सैकड़ों मुस्लिम कार्यकर्ता मौजूद थे।