Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, यहां देर रात धरती कांपी, दहशत में लोग

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार देर रात चमोली जिले में धरती हिलने से लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई, जबकि इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए।राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, यह भूकंप रात करीब 12:55 बजे आया। झटका हल्का था, लेकिन कई इलाकों में इसे साफ तौर पर महसूस किया गया।गौरतलब है कि इससे पहले 8 जुलाई को उत्तरकाशी जिले में भी 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसका केंद्र 5 किलोमीटर गहराई में था। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने स्थानीय लोगों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।हालांकि, अभी तक इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह क्षेत्र भूकंप संवेदनशील जोन में आता है, इसलिए सतर्कता और जागरूकता बेहद जरूरी है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर - कुमाऊं के 1313 उपनल कर्मचारी को जल्द मिलेगा वेतन

More in Uncategorized

Trending News