Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड बस हादसे में लोगों की मौत अन्य गंभीर रूप से घायल।

भीमताल (नैनीताल)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है यहां बस हादसा में चले गई लोगों की जाने मच गई चीख पुकार। दअरसल उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल में आज एक बेहद दुःखद और भीषण सड़क हादसा हो गया। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, जबकि 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। स्थानीय निवासियों, एसडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से सभी घायल यात्रियों को राहत दिलाई गई और उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में मृतकों में एक बच्चा, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है, जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस और राहत टीमों द्वारा सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं ताकि घायलों को समय पर इलाज मिल सके और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है, और प्रशासन यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रखने के लिए काम कर रहा है । बस हादसे के बाद संपूर्ण क्षेत्र में लोगों की परेशानियां बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस पार्टी से टिकट की दौड़ में वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल यादव दिख रहे सबसे आगे-अन्य तीन दावेदार भी लाइन में : खबर आपके लिए पड़े जरूर

More in उत्तराखण्ड

Trending News