उत्तराखण्ड
क्रिस्चन समाज के लोगों नें मृतक अमौस को न्याय दिलाने के लिए हाथ में फोटो लेकर कोतवाली तक किया पैदल मार्च,सीओ ने न्याय का दिया भरोसा
क्रिस्चन समाज के लोगों नें मृतक अमौस को न्याय दिलाने के लिए हाथ में फोटो लेकर कोतवाली तक किया पैदल मार्च,सीओ नें न्याय का दिया भरोसा
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – मृतक अमौस और परिजनों को न्यायदिलाये जाने हेतु 12 सितम्बर गुरुवार को क्रिश्चियन समाज के लोगों नें मेथोडिष्ट चर्च फादर EM पॉल के नेतृत्व में मृतक अमौस का फोटो हाथ में लेकर नारेवाजी करते हुए चर्च से राजाराम चौराहा होते हुए कोतवाली तक पैदल मार्च किया, जिसके बाद शिवराज सिंह राणा सीओ टनकपुर से वार्ता करते हुए मृतक अमौस की मौत का खुलासा किये जाने और न्याय दिलाये जाने की अपील कीअमौस की मौत के मामले में पूर्ण रूप से खुलासा किए जाने को लेकर पुलिस के छूट रहे पसीने
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की और से अमौस की मौत कारण प्रथम दृष्टि एक्सीडेंट माना जा रहा है लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा इस घटना को एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या से जोड़ा जा रहा है जिसके लिए लगातार पीड़ित परिजन न्याय दिलाये जाने की मांग कर रहे है लेकिन हत्या के मामले में अभी तक परिजनों द्वारा किसी पर शक किये जाने के आधार पर कोई तहरीर नहीं दी गयी है हालांकि पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करती हुई नजर आ रही है जिसको लेकर इस घटना से जुड़े नये तथ्यों को विवेचना में शामिल किया जा रहा हैवहीं सीओ शिवराज सिंह राणा नें सभी को आश्वासन देते हुए जल्द ही न्याय दिलाये जाने की बात कही उन्होंनो बताया जांच लागातार जारी है हर पहलु पर गहनता से जाँच की जा रही है आज पीड़ित परिजन द्वारा कुछ नये तथ्य सामने रखे गए है जिनको विवेचना में शामिल किया गया है जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी किया जाएगा और स्पष्ट रूप से मौत का खुलासा करते हुए न्याय दिलाया जाएगा, इस दौरानफादर EM पॉल, कांग्रेस पूर्व विधायक हैमेश खर्कवाल, निर्मल जॉन,अमित सिंह,दानिश दास, एलेन पैट्रिक, सिंथिया सिंह, अनीता जॉन, मीनाक्षी पेट्रिक, राखी पेट्रिक, रबीना पैट्रिक, हर्षिता सिंह, आदि मौजूद रहे।