Uncategorized
हल्द्वानी गर्मी और उमस से लोग परेशान
मीनाक्षी
हल्द्वानी। शुक्रवार को शहरवासी चिलचिलाती धूप और भारी उमस से परेशान रहे। सुबह से ही तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक गर्मी से त्रस्त नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गर्मी और उमस से राहत की संभावना नहीं है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी गई है।









