Connect with us

उत्तराखण्ड

बद्रीनाथ पर विवादित बयान पर मौर्या पर कोर्ट में याचिका दायर

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बद्रीनाथ धाम को लेकर विवादित बयान दिया था। जिस को लेकर विरोध भी देखने को मिल रहा है। साधु संतों से लेकर आम लोग उनके बयान को लेकर आपत्ति जता रहे हैं।

बद्रीनाथ पर विवादित बयान पर मौर्या पर कोर्ट में याचिका दायर
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बद्रीनाथ धाम को लेकर दिए गए विवादित बयान मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हरिद्वार सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने वाद दायर किया है।

चार अगस्त को होगी मामले की सुनवाई
सीजेएम न्यायालय में अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने वाद दायर कर बताया है कि आज भी बद्रीनाथ धाम में भगवान विष्णु की छह महीने इंसान पूजा करते हैं तो छह महीने देवता पूजा करते हैं। उनकी धार्मिक भावनाएं बद्रीनाथ धाम से जुड़ी हैं।

उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो बयान दिया है उस से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य एक जिम्मेदार पद पर हैं इसके बाद भी उन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की सुनवाई आज होनी है।

मौर्या ने बद्रीनाथ धाम को लेकर दिया था विवादित बयान
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों कहा था कि बद्रीनाथ धाम को बौद्ध मठ को तोड़कर बनाया गया है। जिसके बाद से इस पर माहौल गरमा गया था। इसको लेकर चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की थी

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ उपचुनाव पर बोले सीएम धामी, भाजपा इस चुनाव को बड़े अंतर से जीतेगी

More in उत्तराखण्ड

Trending News