Connect with us

कुमाऊँ

जगमोहन परगांई को संगीत विषय में मिली पीएचडी उपाधि

हल्द्वानी। ग्राम, डालकन्या(डेफ्टा), ब्लॉक ओखलकांडा, जिला नैनीताल, निवासी जगमोहन परगांई पुत्र श्री किशन चन्द्र परगांई ने संगीत विषय में कुमाऊं विश्व विद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। जगमोहन ने अपना शोध कार्य डॉ. निर्मला जोशी (एसोसिएट प्रोफ़ेसर) संगीत विभाग, एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी के सानिध्य में, कुमाऊं की जागर गाथाओं का सांगीतिक विवेचन: एक विश्लेषणात्मक अध्ययन में किया है।

जगमोहन को वर्ष 2013 में कुमाऊं विश्व विद्यालय से गोल्ड मेडल मिला था। वर्ष 2014 में उन्होंने नेट जेआरएफ एवं यू-सेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्तमान समय में जगमोहन उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय में संगीत के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं। जगमोहन इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता तथा गुरु जनों को देते हैं।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के छात्रों की बड़ी उपलब्धि, विभिन्न विभागों में हुआ चयन
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News