कुमाऊँ
समाजसेवी महेंद्र सिंह अधिकारी ने मरीजों को बांटे कम्बल
रानीखेत। गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में समाजसेवी महेंद्र सिंह अधिकारी ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को कम्बल वितरित किए। स्टाफ नर्सों ने बताया कि यहां पर लगभग 36 मरीज भर्ती हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की मौजूदगी में सभी मरीजों को श्री अधिकारी ने अपने हाथों से कम्बल वितरित किए।
गुरुवार को समाजसेवी अधिकारी ने बताया कि आज हमारे मित्र और समाजसेवी नवीन सिंह कुवार्बी के जन्मदिवस के अवसर पर हमने व हमारी टीम ने कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया, और ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा। जिस प्रकार हमारी पार्टी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच रही है, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास इस सोच के साथ हम व हमारी टीम गरीबों की मदद करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी करते रहेंगे। हमारी भाजपा सरकार का उद्देश्य यह है कि हर गरीब व जरुरत मन्द लोगों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं पहुंचे और उन सभी को इस योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर के के पांडे, डाक्टर डी एस नेगी, डाक्टर संदीप दीक्षित, किशन जलाल, मनीष भैंसोड़ा, जगदीश बिष्ट सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता व चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहे।