Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कबूतर बाज ने लगाया करोड़ों का चूना

काशीपुर। विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक कबूतर बाज ने 1.22 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। रकम वापस मांगने पर आरोपी ने अभद्रता करते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने डीआईजी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।मोहल्ला रहमखानी निवासी विशाल अग्रवाल ने डीआईजी को भेजे गए प्रार्थना पत्र में कहा था कि विजय कुमार से उसकी मुलाकात इकबाल से कराई थी। इकबाल की अफजलगढ़ (बिजनौर) में मैसर्स उमेर ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। इस फर्म से वह लकड़ी का कारोबार करता है।

इकबाल ने उससे कहा कि वह विदेशी कंपनियों में नौकरी दिलाने का काम करता है।उसने कहा कि तुम ग्रेज्युट हो और बैंक में नौकरी करने का अनुभव भी रखते हो। विदेश में नौकरी करने पर उसे 10-12 लाख रुपये की नौकरी आसानी से मिल जाएंगे। उसने विदेश में नौकरी लगवाने में सवा करोड़ रुपये का खर्च आने की बात कही।तहरीर में कहा गया है कि उसने एकमुश्त इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थता व्यक्त की तो इकबाल ने यह रकम किश्तों में देने को कहा।विशाल का कहना है कि नवंबर 2019 में इकबाल उसके घर आया और पासपोर्ट, पैन कार्ड, मार्कशीट के साथ ही पहली किश्त के तौर पर रुपये मांगे।

इकबाल के कहने पर उसने उमेर ट्रेडर्स अफजलगढ़ के खाते में 48.62 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से जमा दिए और ढाई लाख रुपये नकद दिए।उसके बाद उसने किश्तों में इकबाल को 1.22 करोड़ की राशि दे दी, लेकिन काफी समय बाद भी इकबाल ने उसे विदेश में नौकरी के लिए नहीं भेजा। बाद में इकबाल उसके साथ टालमटोल करता रहा।डीआईजी नीलेश आनंद भरणे के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी इकबाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  डीएफओ कांडपाल की विदाई समारोह में हर कोई दिखा भावुक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News