उत्तराखण्ड
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ चैंपियन
टनकपुर। सोबन सिंह विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ महाविद्यालय चैंपियन रहा। महिला और पुरुष वर्ग में इस कॉलेज के खिलाड़ी छाए रहे, उपविजेता पुरुष में बनबसा और उपविजेता महिलाओं में चंपावत की टीम ने विजय हासिल की।
तीन दिवसीय आयोजन के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बनबसा डिग्री कालेज की प्राचार्य एवं टनकपुर कॉलेज की प्रभारी प्रोफेसर आभा शर्मा ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। आयोजन सचिव डॉ पंकज उप्रेती ने सभी मेहमानों व खिलाड़ियों का संगीतमयी स्वागत किया। प्राचार्य डॉक्टर एस के कटियार ने अध्यक्षीय संबोधन में विजेताओं को बधाई दी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली सहित ऑफिशियल व मेहमानों को भी सम्मानित किया गया।