कुमाऊँ
राहगीरों को पिलाया शरबत
हल्द्वानी। भीषण गर्मी के कारण राहगीरों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, हल्द्वानी का तापमान भी इतना बढ़ चुका है कि लोग घर से बाहर निकलने को तैयार नहीं हैं,काम पर निकले लोगों का गर्मी से बेहाल हो गया है। इसी के चलते आज नैनीताल रोड में जय गणपति इलेक्ट्रॉनिक, ब्लू स्टार, कार शृंगार,भारत सर्विस स्टेशन, कार शॉपी, कार वर्ल्ड,नोकिया शोरूम आदि के सहयोग से लोगों को शरबत पिलाया गया।
गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर छबीली लगाई गई। इस दौरान सेवकों ने राहगीरों की प्यास बुझाई और उन्हें शरबत पिलाया।