कुमाऊँ
दो महिला समूहों को किये पौधे वितरित
हल्द्वानी। देवभूमि जनसेवा संस्था नैनीताल द्वारा दो महिला समूहों को पौधे वितरण किये गए। जिसमे मुख्य अतिथि अनिता बेलवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य लछमपुर रही। इस मौके पर अनिता ने कहा कि विभिन्न समूहों के द्वारा महिलाओ को स्वरोजगार अपनाने की जरूरत है। उन्होंने सभी से आगे बढने को कहा और समूह को मदद करने का आश्वासन भी दिया ।
इस दौरान देवभूमि जनसेवा संस्था (उत्तराखंड) के अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट रहे । देवभूमि स्वंय सहायता समूह की अध्यक्ष कंचन पचवाडी ,लीला देवी ,रेनू क्वैराली,दीपिका,कमला आदि मौजूद थी।