उत्तराखण्ड
रोडवेज के पास प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास के गोदाम में लगी आग
हल्द्वानी। रोडवेज के पास डिस्पोजल गिलास, प्लास्टिक से बने सामान के गोदाम पर लगी आग से स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। जहाँ त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर बमुश्किल आप को काबू किया। आपको बता दें की मौके पर मौजूद लोगो के अनुसार गोदाम में लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है।अतः आग लगने का अन्य कारण माना जा रहा है। गोदाम में रखा पूरा समाज के हवाले हो गया है।
दुकान स्वामी को इसकी सूचना दे दी गई है। एफएसओ गोविंद राम ने बताया कि सुबह 8:15 बजे दुकान गोदाम में आग लगने की सूचना के बाद तुरंत फायर बिग्रेड को मौके पर भेज दिया गया था जहाँ पौलीथिन प्लास्टिक से बने सामान में लगी आग ने विकराल रूप ले रखा था जीते बमुश्किल काबू में कर दिया गया है समय से आग बुझा दी गई है अन्यथा आसपास की कई दुकाने इस आग की चपेट में आ सकती थी ! आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है ।