कुमाऊँ
पीएम मोदी व भाजपा ने नैनीताल की बेटी को दिया सम्मान: सरिता
नैनीताल। भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने अपने जनसंसपर्क के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बड़ी बात कही है कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा ने नैनीताल की बेटी को मान सम्मान दिया है। कहा कि वह लोगो के आशीर्वाद से इस सीट पर विजयी होंगी।
सोमवार को सरिता ने नारायणनगर चारखेत खुर्पाताल सरिताताल बजून थापला मंगोली खमारी जलाल गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान मंडल अध्य्क्ष आनंद सिंह बिष्ट सह प्रभारी भावना मेहरा पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, जीवन्ति भट्ट, पूरन मेहरा, मनोज जोशी, शिवांशु जोशी, आशु उपाध्याय, दयाकिशन पोखरिया, नितिन कार्की, विश्वकेतु वैद्य, रोहित भाटिया, सचिन कुमार, संजय सिंह चंदेल, मोहन नेगी, सुमित भारती,विनोद कनवाल,सूरज कनवाल, दीपिका बिनवाल, हेमा भट्ट, रीना मेहरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।