कुमाऊँ
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व में देश का बढ़ाया सम्मान : त्यागी
9 साल की उपलब्धियों को बताया अभूतपूर्व, आंतरिक सुरक्षा को बताया पुख्ता, धरने पर बैठे पहलवान व रोजगार के आंकड़ों का नहीं दे पाए जवाब। भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान पर पत्रकार वार्ता
-नवीन बिष्ट
अल्मोड़ा। स्वतंत्रता संग्राम के मतवालों ने जो सपना देश की आजादी के लिए देखा था, उस सपने को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत माता का सम्मान बढ़ाकर साकार किया है। यह बात आज यहां भाजपा की केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर आयोजित महा जनसंपर्क अभियान के संदर्भ में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अभियान के प्रदेश प्रभारी अश्वनी त्यागी ने कही। त्यागी सोमवार को एक होटल में प्रेस से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व इतना विशाल है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने बॉस कहा तो अमेरिका के प्रधानमंत्री ने ऑटोग्राफ मांगे और पापुआन्यूगिनी के प्रधानमंत्री ने पैर छूकर सम्मान प्रकट किया। ऐसी अभूतपूर्व स्थितियां और सम्मान देश के किसी भी प्रधानमंत्री को नहीं मिला। अश्वनी त्यागी ने प्रधानमंत्री के 9 वर्षों की उपलब्धियों को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि देश को तमाम समस्याओं से उभारा है। देश में बेरोजगारी दूर करने की बात को प्रमुखता से बताया। हालांकि पत्रकारों द्वारा रोजगार के आंकड़े पूछने पर आंकड़े बाद में देने की बात कह कर टाल गए। दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों की अनदेखी पर पूछे गए सवाल को न्यायालय का हवाला देकर पल्ला झाड़ते दिखे। इस मौके पर अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा ने लोकसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 सालों के कार्यकाल में बागेश्वर की बहुप्रतीक्षित रेल लाइन पिथौरागढ़ की हवाई पट्टी ही नहीं लोकसभा क्षेत्र की एन एस मोटर सड़क को बेहतर स्वरूप प्रदान किया जा रहा हैं। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री देखा आर्य ने अपने विभागों की उपलब्धियों का जिक्र किया। इस अवसर पर जागेश्वर क्षेत्र के विधायक मोहन सिंह मेहरा पूर्व विधायक कैलाश शर्मा,भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, पंकज जोशी कैलाश गुरुरानी, व जगत तिवारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।