Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

शीघ्र पहुंचने वाले हैं पीएम मोदी, कमल की तरह खिले भाजपाई

देहरादून।यहां कुछ ही देर में पीएम मोदी देहरादून पहुंचने वाले हैं। परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की विशाल जनसभा है। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। मौसम ने भाजपा का साथ दे दिया है। आज चटख धूप खिली हुई है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर परेड ग्राउंड से 1 किलोमीटर के दायरे को जीरो जोन किया गया है। 500 मीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।वहीं कांग्रेस भवन के गेट के बाहर भी पुलिस तैनात की गई है। जगह जगह बेरीकेड्स लगाए गए हैं। वहीं काले कपड़े पहनकर आने पर पाबंदी लगाई गई है। अगर आप काली जैकेट, काली पेंट और काला कपड़ा पहनकर आ रहे हैं तो आपको एंट्री नहीं मिलेगी।
वहीं बता दें कि परेड ग्राउंट में लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई है।कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा होने लगी है। बसों में भर भर कर लोग परेड ग्राउंड पहुंच रहे हैं। वहीं कार्यकर्ता मोदी रंग में नजर आ रहे हैं.कार्यकर्ताओं और आम जनता के हाथ में ‘फिर एक बार भाजपा सरकार’ के पैम्प्लेट्स हैं. पीएम मोदी की झलक पाने के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ नजर आ रहा है। चटख धूप में कार्यकर्ता तप रहे हैं और अपने पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में यातायात नियमों के उल्लंघन पर संयुक्त चैंकिंग अभियान,नियमों को ताक पर रखने वाले 141 चालकों के विरुद्ध की गई कार्रवाई
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News