उत्तराखण्ड
PM Modi ने चैंपियन टीम से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। पीएम आवास पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद पीएम टीम से मिले। दिल्ली पहुंचने पर भारतीय महिला टीम का भव्य स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों और फूलों से सजी सड़कों पर चैंपियन टीम का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बताते चलें कि भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था।भारतीय महिला टीम को पीएम मोदी ने जीत की बधाी दी। उन्होंने भारतीय टीम प्लेयर्स के जज्बे और संघर्ष को सलाम किया। साथ ही कहा कि ये जित भारत के लिए गर्व का पल है।पीएम ने आगे कहा सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग र टूर्नामेंट के शुरुआती में मिली हार के बाद भी टीम ने एकता, आत्मविश्वास बनाए रखा और बेहतरीन वापसी की।इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत ने भी पीएम मोदी से मुलाकात कर कहा कि इस बार ट्रॉफी के साथ मिलकर उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है। बता दें कि साल 2017 में भी हरमन ने पीएम से मुलाकात की। हालांकि उस दौरान ट्रॉफी नहीं थी। हरमन ने आगे कहा कि वो आगे भी पीएम मोदी से ट्रॉफी के साथ मिलना चाहेंगी।उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि हमेशा पीएम मोदी टीम को प्रेरित करते हैं। उनकी बातें खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भर देती हैं।





























