उत्तराखण्ड
पीएम मोदी को किया आमंत्रित गैरसैंण विधानसभा भवन का होगा उदघाटन
ऋषिकेश। गुरुवार को ऋषिकेश में पीएम मोदी के द्वारा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन के उदघाटन के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड राज्य से विशेष लगाव रहा है। देवभूमि उत्तराखंड के विकास के लिए उनका हमेशा एक सकारात्मक दृष्टिकोण रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उत्तराखंडवासियों का भी अटूट विश्वास एवं प्रेम रहा है।
उन्होंने बताया कि एम्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने एक पत्र सौंपकर प्रधानमंत्री को भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन के उदघाटन के लिए आमंत्रित किया साथ ही गैरसैंण आने का न्योता दिया। अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने भी उन्हें आश्वस्त करते हुए गैरसेंण के निमंत्रण के लिए प्रमुखता से विचार करने की बात कही है।विधानसभा अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की है कि प्रधानमंत्री उनका आमंत्रण स्वीकार कर जल्द ही भराड़ीसेंण विधानसभा भवन का उदघाटन कर प्रदेश को एक सौगात देंगे।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है।