Uncategorized
चुनाव पर कविता
चुनावी बिगुल बजने लगा
दंगल रोज सजने लगा
कोई लौट कर आया है
संग अपने वादें कितने लाया है
गिरगिट सा रंग बदलने लगा
रातों को भी ये जगने लगा
आज हर वादा ये करने लगा
पर पब्लिक है सब जानती है पब्लिक है सब पहचानती है
मैं हर वादा निभाऊंगा
देख मैं लौट कर आऊंगा
मुझको बस सरकार बना दो
बस एक बार बना दो
मैं हर वादा निभाऊंगा
हार खुद की जब ना पचा पायेंगे
सारा इल्जाम ई. वी. एम. पर लगायेंगे
राजनीति का बुरा हाल हो गया
मूक भी अब यहां वाचाल हो गया
कोई लौट कर आया है
संग अपने वादें कितने लाया है। यह कविता ग्राम बिरिया झनकट उधम सिंह नगर जिले की कवयित्री बसंती सामंत ने पर्वत प्रेरणा न्यूज को लिखकर भेजी है।
आपको बताते चलें कि कवित्री बसंती सामंत को कविता लेखन के क्षेत्र में अटल हिंदी सम्मान,2020काव्य प्रभा कवि सम्मान, 2020 fisa द रियल सुपर वुमन, 2021उत्तराखंड महिला रत्न, उत्तराखंड नारी गौरव सम्मान जैसे कीर्तिमान सम्मानो से नवाजा जा चुका है।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर