Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल झील में स्टंट कर रहे चार युवकों पर पुलिस की कार्रवाई

नैनीताल में यातायात नियमों के उल्लंघन और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में भीमताल पुलिस ने झील में स्टंट कर रहे चार युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने उन्हें न केवल रोका बल्कि भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की सख्त चेतावनी भी दी।

भीमताल झील में उत्तर प्रदेश से आए चार युवक नाव पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। नाव मालिक ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को रोका और उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की। पकड़े गए सभी युवक बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

पुलिस प्रशासन लगातार स्टंटबाजी और रैश ड्राइविंग के खिलाफ अभियान चला रहा है ताकि सड़क और जलमार्ग दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकतें न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती हैं।

नैनीताल पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और वाहनों या नावों से खतरनाक स्टंट करने से बचें। लापरवाही किसी की भी जान जोखिम में डाल सकती है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकतें करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  शराब की ओवर रेटिंग और अवैध बिक्री पर लगेगी लगाम, आबकारी विभाग ने लॉन्च किया क्यूआर कोड

More in उत्तराखण्ड

Trending News