Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस ने बाबा के वेश में अवैध चरस तस्करी कर रहे राजस्थान निवासी दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नशा मुक्त नैनीताल की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से जनपद नैनीताल पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री/सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत भवाली पुलिस ने रविवार देर शाम चेकिंग के दौरान गोपनीय सूचना के आधार पर कैंची धाम मंदिर से आगे बकरा डिग्गी पौधालय के पास से बाबा के वेश में अवैध चरस की तस्करी कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए दोनों के कब्जे से कुल 1 किलो 182 ग्राम अवैध चरस के बरामद की है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार ब्यक्तियों में सत्यनारायण दास उर्फ दीपक सेन पुत्र रामअवतार दास उम्र 32 वर्ष, हाल पता रामगंज चोपड़ा आश्रम जयपुर राजस्थान मूल पता ग्राम दोसा मोहल्ला व्यास जिला दौसा राजस्थान एवं अनिल दास उर्फ अनिल गौतम पुत्र भगवान शाही शर्मा उम्र 31 वर्ष हाल पता आश्रम रामगंज चोपड़ा जयपुर राजस्थान मूल पता ग्राम डिग्गी मालपुरा थाना डिग्गी जिला टौंक राजस्थान है। अवैध चरस की बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली भवाली में FIR NO- 10/2023 धारा-8/20 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हें आज समयानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। नैनीताल पुलिस टीम द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में अवैध चरस की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा 2500 रुपए के आधिकारिक पुरस्कार की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में वन आरक्षी ने की आत्महत्या, मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारी
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News